Sunday, April 7, 2019

Physics Question Series for SSC & RRB NTPC , Group D


 प्रश्न1. एंगस्‍ट्रम क्‍या नापता है- 
उत्‍तर - तरंगदैर्घ्‍य 
प्रश्‍न 2- क्रिकेट की गेंद को किस कोण से मारा जाना चाहिए, ताकि वह अधिकतम दूरी तक जा सके-
उत्‍तर - क्षैतिज से 45 डिग्री का कोण 
प्रश्‍न 3- ब्‍लाटिंग पेपर द्वारा स्‍याही के सोखने में शामिल है-
उत्‍तर - केशिकीय अभिक्रिया परिघटना 
प्रश्‍न 4- लोहे की सूई पानी की सतह पर किस कारण तैरती रहती है -
उत्‍तर - पृष्‍ठ तनाव के कारण 
प्रश्‍न 5- बर्नोली प्रमेय आधारित है-
उत्‍तर - ऊर्जा संरक्षण पर 
प्रश्‍न 6- भिन्‍न-भिन्‍न द्रव्‍यमान के दो पत्‍थरों को एक भवन के शिखर से एक साथ गिराया जाता है-
उत्‍तर - दोनों पत्‍थर जमीन पर एक साथ पहुंचते हैं
प्रश्‍न 7- एक हॉर्स पावर कितने वाट के बराबर होता है -
उत्‍तर - 746 वाट 
प्रश्‍न 8- चन्‍द्रमा पर वायुमंडल नहीं है, क्‍योंकि -
उत्‍तर - यहां परमाणुओं का पलायन वेग उनके वर्ग माध्‍य मूल वेग से कम है 
प्रश्‍न 9- दूध से मक्‍खन निकाल लेने पर -
उत्‍तर - दूध का घनत्‍व घटता है 
प्रश्‍न 10- धक्‍का-सह प्राय स्‍टील के बनाये जाते हैं, क्‍योंकि-
उत्‍तर - उसकी प्रत्‍यास्‍थता अधिक होती है 
प्रश्‍न 11- किसी व्‍यक्ति को मुक्‍त रूप से घूर्णन कर रहे घूर्णी मंच पर अपनी (कोणीय) चाल कम करने के लिए क्‍या करना चाहिए-
उत्‍तर - अपने हाथ बाहर की तरफ फैला दें 
प्रश्‍न 12- अण्‍डा मृदु जल में डूब जाता है, किन्‍तु नमक के सान्‍द्र घोल में तैरता है, क्‍योंकि -
उत्‍तर - नमक के घोल का घनत्‍व अण्‍डे के घनत्‍व से अधिक होता है 
प्रश्‍न 13- तूफान की भविष्‍यवाणी की जाती है, जब वायुमण्‍डल का दाब -
उत्‍तर - सहसा कम हो जाए 
प्रश्‍न 14- घड़ी के स्प्रिंग में भंडारित ऊर्जा -
उत्‍तर - स्थितिज ऊर्जा 
प्रश्‍न 15- भारहीनता होती है -
उत्‍तर - गुरूत्‍वाकर्षण की शून्‍य स्थिति 
प्रश्‍न 16- स्‍वाचालित कलाई घडि़यों में ऊर्जा मिलती है-
उत्‍तर - बैटरी से 
प्रश्‍न 17- जब किसी वस्‍तु को पृथ्‍वी से चन्‍द्रमा पर ले जाया जाता है, तो -
उत्‍तर - उसका भार घट जाता है 
प्रश्‍न 18- किसी पिण्‍ड का भार-
उत्‍तर - ध्रुवों पर सर्वाधिक होता है 
प्रश्‍न 19- क्‍यूसेक से क्‍या मापा जाता है-
उत्‍तर - जल का बहाव 
प्रश्‍न 20- पास्‍कल इकाई है -
उत्‍तर - दाब की 
प्रश्‍न 21- प्रेशर कुकर में भोजन तेजी से पकता है, क्‍योंकि वायुदाब में वृद्धि, -
उत्‍तर - क्‍वथनांक को बढा देती है 
प्रश्‍न 22- मिट्टी में किस क्रिया के कारण जल ठंडा रहता है-
उत्‍तर - वाष्‍पीकरण 
प्रश्‍न 23- ब्‍लैक बॉडी किसकी विकिरण को अवशोषित कर सकती है-
उत्‍तर - केवल उच्‍च तरंगदैर्ध्‍य 
प्रश्‍न 24- यदि किसी स्‍थान के तापमान में सहसा वृद्धि होती है तो आपेक्षिक आर्द्रता-
उत्‍तर - घटती है 
प्रश्‍न 25- एक थर्मामीटर जो 2000 डिग्री C मापने हेतु उपयुक्‍त हो, वह है-
उत्‍तर - पूर्ण विकिरण पाइरोमीटर 
प्रश्‍न 26- एक श्‍वेत और चिकनी सतह कैसी होती है-
उत्‍तर - ताप की खराब अवशोषक और अच्‍छी परावर्तक 
प्रश्‍न 27- खाना पकाने के बर्तनों के नीचे का बाहरी हिस्‍सा काला क्‍यों छोड़ा जाता है-
उत्‍तर - काली सतह ऊष्‍मा की अच्‍छी अवशोषक होती है 
प्रश्‍न 28- गर्मियों में सफेद कपड़ा पहनना आरामदेह है, क्‍योंकि-
उत्‍तर - ये अपने ऊपर पड़ने वाली सभी ऊष्‍मा को परावर्तित कर देते हैं 
प्रश्‍न 29- किसी वस्‍तु की विशिष्‍ट ऊष्‍मा किस पर निर्भर करती है -
उत्‍तर - पिण्‍ड के द्रव्‍य पर 
प्रश्‍न 30- प्रेशर कुकर में खाना कम समय में पकता है, क्‍योंकि-
उत्‍तर - अधिक दाब के कारण उबलते पानी का ताप बढ जाता है 
प्रश्‍न 31- अशुद्धियों के कारण द्रव का क्‍वथनांक-
उत्‍तर - बढ़ जाता है 
प्रश्‍न 32- कोई पिण्‍ड ऊष्‍मा का सबसे अधिक अवशोषण करता है, जब वह हो -
उत्‍तर - काला और खुरदरा 
प्रश्‍न 33- कमरे को ठण्‍डा किया जाता है-
उत्‍तर - सम्‍पीडित गैस को छोड़ने से 
प्रश्‍न 34- गरम मौसम में पंखा चलाने से आराम महसूस होता है, क्‍योंकि-
उत्‍तर - हमारा पसीना तेजी से वाष्‍पीकृत होता है 
प्रश्‍न 35- जब पानी मे नमक मिलाया जाता है, तो कौन-सा परिवर्तन होता है -
उत्‍तर - क्‍वथनांक बढ़ता है और जमाव बिन्‍दु घटता है 
प्रश्‍न 36- सूर्य की सतह का ताप है-
उत्‍तर - 6000K 
प्रश्‍न 37- ऊष्‍मा गतिकी का प्रथम नियम किस अवधारणा की पुष्टि करता है -
उत्‍तर - ऊर्जा संरक्षण 
प्रश्‍न 38- रेफ्रीजरेटर में थर्मोस्‍टेट का कार्य है-
उत्‍तर - एकसमान तापमान बनाये रखना 
प्रश्‍न 39- समतापीय परिवर्तन में -
उत्‍तर - ताप अ‍परिवर्तित रहता है 
प्रश्‍न 40- रूद्धोष्‍म परिवर्तन में-
उत्‍तर - ऊष्‍मा अ‍परिवर्तित रहती है।
..... 

Saturday, April 6, 2019

Biology Question Series / जीव विज्ञान प्रश्न श्रृंखला (Hindi & English)

  1. बनाना फ्लेक्ले (Banana Freckle), एक पौधों की बीमारी, _________ के कारण होती है।  - फंगस
  2. नीम का वैज्ञानिक नाम क्या है?  -    अज़दिराचता इंडिका  (Azadirachta indica)
  3. बैक्टीरिया किसने खोजा? - वैन लेयूवेन्होएक (Van Leeuwenhoek)
  4. अमीबा कौन सा फ़ाईलम से है? - प्रोटोजोआ
  5. हरित क्रांति के पिता के रूप में कौन जाना जाता है? - नॉर्मन अर्नेस्ट बोर्लौग
  6. निमोनिया मानव शरीर के किस हिस्से को प्रभावित करता है? - फेफड़े
  7. जेनेटिक्स के पिता के रूप में कौन जाना जाता है?  - ग्रेगोर मेंडेल
  8. मानव शरीर का दूसरा सबसे बड़ा ग्रंथि कौन सा है?  - अग्न्याशय(Pancreas)
  9. विटामिन बी -1 की कमी _______ का कारण बनती है।  - बेरी बेरी
  10. मलेरिया का इलाज करने के लिए सिंचो पेड़ से कौन सी दवा पैदा की जाती है?  - कुनैन (Quinine)
  11. रेटिनोल का आम नाम क्या है? - विटामिन ए
  12. मानव त्वचा में _____________ परतें हैं?  - तीन
  13. डीएनए का पूरा रूप क्या है?  - डिऑक्सीराइबोन्यूक्लिक अम्ल
  14. बीटरूट पौधे का कौन सा हिस्सा है?  - रूट टैप करें
  15. _______ आनुवंशिकता की मूल इकाई है।  - जीन
  16. माइक्रोबायोलॉजी के पिता के रूप में भी जाना जाता है?  - वैन लेयूवेन्होएक
  17. किस वैज्ञानिक ने सिद्धांत की सिद्धांत विकसित की थी? -चार्ल्स डार्विन
  18. विज्ञान की कौन सी शाखा जीवों के वर्गीकरण से संबंधित है? - टेक्सोनोमी(Taxonomy)
  19. पौधों में, श्वसन _______ के माध्यम से होता है।  - रंध्र
  20. डर्माटाइटिस एक ______________ बीमारी है।  - फंगल (Fungal)
  21. किस रूप में, ग्लूकोज हमारे शरीर में जमा होता है?  - ग्लाइकोजन
  22. पौधे _______ से प्रोटीन संश्लेषित करते हैं। - अमीनो अम्ल
  23. कौन सा अंग मानव शरीर के द बायोकेमिकल प्रयोगशाला के रूप में भी जाना जाता है? - यकृत
  24. मूत्र के पीले रंग के रंग के लिए ज़िम्मेदार क्या है? - यूरोक्रोम
  25. एंटीबायोटिक्स किसने खोजा? - अलेक्जेंडर फ्लेमिंग
  26. किडनी की कार्यात्मक इकाई को _____ के रूप में जाना जाता है। - नेफ्रॉन
  27. कुष्ठरोग ____________ के कारण होता है। - जीवाणु
  28. लिपेज, वसा-पाचन एंजाइम ________ द्वारा गुप्त किया जाता है। - अग्न्याशय
  29. वैज्ञानिक सिद्धांत जिन्होंने सेल थ्योरी का प्रस्ताव दिया था? - थियोडोर श्वान और मैथियस जैकोब श्लेडेन ( Theodor Schwann and Matthias Jakob Schleiden )
  30. उत्परिवर्तन सिद्धांत का प्रस्ताव किसने किया? -ह्यूगो डी व्रीज़(Hugo de Vries)
🎉🎉🎉🎉🎉🎉
In English...

Banana Freckle, a plant disease , is caused by _________.Fungus
What is the scientific name of Neem?Azadirachta indica
Who discovered the Bacteria?Van Leeuwenhoek
To which phylum does the Amoeba belong?Protozoa
Who is known as The Father of the Green Revolution?Norman Ernest Borlaug
Pneumonia affects which part of the Human Body?Lungs
Who is known as The Father of Genetics?Gregor Mendel
Which is the second largest gland of the Human Body?Pancreas
The deficiency of vitamin B-1 causes _______.Beri Beri
Which drug is yielded from Cinchona tree to cure Malaria?Quinine
What is the common name of the Retinol?Vitamin A
Human Skin have _____________ layers?Three
What is the full form of DNA?DeoxyriboNucleic Acid
Beetroot is which portion of the plant?Tap Root
_______ is the basic unit of heredity.Gene
Who is also known as Father of Microbiology?Van Leeuwenhoek
Which scientist had developed the Theory of Evolution? Charles Darwin 
Which branch of science is concerned with the classification of organisms?Taxonomy
In plants, respiration takes place through _______.Stomata
Dermatitis is a ______________ disease.Fungal
In which form, Glucose is stored in our body?Glycogen
Plants synthesize proteins from _______. Amino Acids
Which organ is also known as The Biochemical Laboratory of the Human Body?Liver
What is responsible for the yellow colour of urine?Urochrome
Who discovered the Antibiotics?Alexander Flaming
The functional unit of the Kidney is known as _____.Nephrons
Leprosy is caused by ____________.Bacteria
Lipase, the fat-digesting enzyme is secreted by ________.Pancreas
Scientists who proposed The Cell Theory?Theodor Schwann and Matthias Jakob Schleiden
Who proposed the Mutation Theory?Hugo de Vries

Chemistry Question Series / रसायन विज्ञान प्रश्न श्रृंखला ( Hindi & English)

  1. कौन सा एंजाइम ग्लूकोज को एथिल अल्कोहल में बदलने में मदद करता है?  - जयमेज(Zymase)
  2. नाइट्रस ऑक्साइड को _______ के रूप में भी जाना जाता है।  - हंसाने वाली गैस
  3. ____________ जंग से बचाने के लिए स्टील या लोहे को जस्ता कोटिंग लगाने की प्रक्रिया है। - गैल्वेनिजेसन
  4. लाल चींटियों में कौन सा एसिड मौजूद है? - फॉर्मिक एसिड
  5. पीएच पैमाने की अवधारणा किसने पेश की थी? - एस.पी.एल सोरेनसन
  6. ड्यूटेरियम ऑक्साइड को _______ के रूप में भी जाना जाता है। - खारा पानी(D2O)
  7. ऐलम का रासायनिक नाम क्या है? पोटेशियम एल्यूमिनियम सल्फेट  KAl(SO4)2.12H2O
  8. सोडियम नाइट्रेट (NaNO3) को भी_________ के रूप में जाना जाता है।  - चिली साल्टपेट्रे
  9. नायलॉन 66 के मोनोमर्स क्या हैं?  - एडिपिक एसिड + हेक्सामेथिलीन डाइनिन
  10. जल गैस के लिए सूत्र क्या है? - CO + H2 
  11. हाइड्रोजन पेरोक्साइड का आम नाम क्या है? - ब्लीच
  12. बॉन्ड गठन के दौरान, प्रणाली की ऊर्जा __________। - कम हो जाती है
  13. पुरानी किताबों के पृष्ठों का रंग __________________ की वजह से भूरा हो जाता है। -  ऑक्सीकरण
  14. बेयर के अभिकर्मक के रूप में भी जाना जाता है?  - क्षारीय पोटेशियम परमैंगनेट
  15. 18 कैरेट गोल्ड में, सोने की सामग्री ____ है। -75%
  16. जर्मन रजत में कौन सी धातुएं हैं?  - कॉपर, जिंक और निकल
  17. आयरन गैल्वेनाइज करने के लिए, किस धातु का उपयोग किया जाता है? - जिंक (Zinc)
  18. ______________ आयरन का सबसे शुद्ध रूप है। - पिटवाँ लोहा (Wrought Iron)
  19. ब्राउन कोयला के रूप में भी जाना जाता है? - लिग्नाइट
  20. साइडरेट किस धातु का अयस्क है? - लोहा
  21. लकड़ी की भावना के रूप में भी जाना जाता है? - मिथाइल अल्कोहल
  22. पेट्रोल की गुणवत्ता को व्यक्त करने के लिए किस शब्द का उपयोग किया जाता है? - ऑक्टेन संख्या
  23. हाइड्रोक्लोरिक एसिड को ___________ भी कहा जाता है। - मुरिएटिक एसिड
  24. वायु गुब्बारे में कौन सी गैस भर जाती है? -हीलियम
  25. बायोगैस का मुख्य घटक क्या है? - मीथेन
  26. हवा का मुख्य घटक क्या है? - नाइट्रोजन
  27. कौन सी गैस मार्श गैस के रूप में भी जाना जाता है? - मीथेन
  28. हाइड्रोजन किसने खोजा? - केविनदिश
  29. हाइड्रोजन बम ___________ के सिद्धांत पर आधारित है। - परमाणु संलयन
  30. चूने के पानी का रासायनिक नाम क्या है? - कैल्शियम हीड्राकसीड
In English....

Which enzyme helps in conversion of glucose to ethyl alcohol? Zymase  
Nitrous Oxide is also known as _______.  Laughing Gas
____________ is a process of applying zinc coating to steel or iron in order to protect it from rusting. Galvanization
 Which acid is present in Red Ants?Formic Acid 
Who had introduced the concept of the ph scale? S.P.L Sorenson
Deuterium Oxide is also known as _______. Heavy Water
 What is the Chemical Name of Alum?Potassium Aluminium Sulphate{KAl(SO4)2.12H2O} 
 Sodium Nitrate (NaNO3) is also known as_________.Chile SaltPetre 
 What are the monomers of Nylon 66?Adipic Acid + Hexamethylene Diamine 
 What is the formula for the water gas?CO + H2 
What is the common name of hydrogen peroxide? Bleach
 During the bond formation, the energy of the system __________. Decreases
The colour of the pages of the old books becomes brownish because of __________________.Oxidation 
What is also known as Baeyer's reagent? Alkaline Potassium Permanganate 
 In 18 Carat Gold, the content of gold is ____.75% 
German Silver contains which metals? Copper, Zinc & Nickel 
 To galvanize Iron, which metal is used?Zinc 
 ______________ is the purest form of Iron.Wrought Iron 
 What is also known as Brown Coal? Lignite
 Siderite is an ore of which metal? Iron
 What is also known as the wood spirit? Methyl Alcohol
Which term is used to express the quality of Petrol?Octane Number 
 Hydrochloric Acid is also known as ___________. Muriatic Acid
 Which gas is filled in air balloons?Helium 
 What is the main constituent of Biogas? Methane
 What is the main constituent of air? Nitrogen
Which gas is also known as marsh gas? methane 
 Who discovered the Hydrogen?Cavendish 
Hydrogen Bomb is based on the principle of ___________. Nuclear Fusion 
what is chemical name of the lime water?calcium Hydroxide

Important GK One-Liners for RRB NTPC & Group D Exam (Hindi & English)

1. 'भारतीय सिविल सेवा के पिता' के रूप में जाने जाते हैं  - चार्ल्स कॉर्नवालिस
2. भारतीय नौसेना से आईएनएस विक्रांत को कब हटा दिया गया था?- 1997
3. भारत के प्रधान मंत्री के लिए वर्तमान सुरक्षा सलाहकार कौन है? - अजीत डोभाल
4. 'गैस गुब्बारे' में कौन सी गैस है? - हीलियम
5. कौन सा संविधान संशोधन अधिनियम को 'संविधान अधिनियम, 1976' के रूप में भी जाना जाता है| -42 संविधान संशोधन  
6. सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री के लिए 2018 में किस अभिनेत्री ने राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार जीता है? - श्रीदेवी
7. गौतम बुद्ध ने अपना पहला उपदेश कहाँ दिया?  - सारनाथ।
8. राष्ट्रीय विज्ञान दिवस (एनएसडी) 2018 के लिए थीम क्या है? एक सतत भविष्य के लिए विज्ञान और प्रौद्योगिकी
9. राष्ट्रीय विज्ञान दिवस (एनएसडी) कब मनाया जाता है? -28 फरवरी
10. वर्तमान में भारत के मुख्य न्यायाधीश कौन हैं? दीपक मिश्रा
11. संतोष ट्रॉफी किस खेल से संबंधित है?    -  फ़ुटबॉल
12. दमिश्क किस देश का राजधानी शहर है? - सीरिया
13. कौन सा गैस हंसते हुए गैस के रूप में जाना जाता है?- नाइट्रस ऑक्साइड
14. दीपा कर्मकर किस खेल से संबंधित है?  -जिमनास्टिक
15. सौर मंडल का सबसे गर्म ग्रह कौन सा है? - शुक्र
16. कौन सा ग्रह सूर्य के सबसे नज़दीक है?  - बुध गृह
17. भारत द्वारा विकसित एक स्वायत्त क्षेत्रीय उपग्रह नेविगेशन प्रणाली का नाम क्या है?  - भारतीय क्षेत्रीय नेविगेशन उपग्रह प्रणाली (आईआरएनएसएस)
18. गोलकोंडा किला कहां स्थित है? -  हैदराबाद
19. विरुपक्ष मंदिर कहां स्थित है?    -हम्पी
20. भारतीय संविधान के तहत कौन सा अनुच्छेद भारत के समान नागरिक संहिता से संबंधित है?   -अनुच्छेद -44
22. जी 20 शिखर सम्मेलन कहां आयोजित किया जाएगा? - ब्यूनोस एयर्स, अर्जेंटीना)
23. वन (संरक्षण) अधिनियम कब पारित किया गया था? - 1980
24. कार्टोग्राफी _______ का अध्ययन है? मानचित्रों
25. अल्केन के लिए सामान्य सूत्र क्या है? - C(n)H(2n+2)
26. आधुनिक जेनेटिक्स के पिता के रूप में कौन जाना जाता है? -ग्रेगोर मेंडेल
27. अमर सोनार बांग्ला किसने लिखा था , जो बांग्लादेश के लिए राष्ट्रीय गान है? -रविंद्रनाथ टैगोर
28. अष्टध्याय ने किसने लिखा थी ? -पाणिनी
29. X-rays का आविष्कार किसने किया था ? -रॉन्टगन
30. पहले भारतीय को नाम दें जिन्हें नोबल पुरस्कार मिला था। -रविंद्रनाथ टैगोर
31. विद्युत प्रवाह को मापने के लिए किस डिवाइस का उपयोग किया जाता है? -अमीटर
32. ऑस्ट्रेलियाई ओपन 2018 के लिए पुरुषों का एकल खिताब किसने जीता है? -रोजर फ़ेडरर
33. ऑस्ट्रेलियाई ओपन 2018 के लिए महिला एकल खिताब किसने जीता है?  -कैरोलीन वोजनिएकी
34. मुगल वंश की स्थापना किसने की? बाबर
35. कैलाश सत्यार्थी के साथ शांति के लिए नोबेल पुरस्कार किसने जीता था ?   -मलाला यूसूफ़जई
36. 'प्लेइंग इट माई वे' के लेखक का नाम दें।   -सचिन तेंदुलकर और बोरिया मजूमदार
37. Google के सीईओ का नाम? -सुंदर पिचई
38. ब्रह्मो समाज के संस्थापक कौन थे? -राजा राम मोहन राय
39 कौन सी  गैस 'मार्श गैस' के रूप में भी जानी जाती है?   -मीथेन
40. किस अभिनेता ने 2018 में दादा साहेब फाल्के पुरस्कार जीता है?  -विनोद खन्ना (मरणोपरांत)
41. चंद्रयान -1 कब लॉन्च किया गया था? -22 अक्टूबर, 2008
42. इसरो का गठन कब हुआ? -15 अगस्त, 1 9 6 9
43. वर्तमान भारतीय रिजर्व बैंक के गवर्नर कौन हैं? -उर्जित पटेल
44. लोकसभा का पहला वक्ता कौन था ? -गणेश वासुदेव मावलंक
45. कान्हा राष्ट्रीय उद्यान कहां स्थित है? -मध्य प्रदेश
46. हाल ही में भारत का सबसे लंबा सेवा करने वाला मुख्यमंत्री कौन बन गया है|- -पवन चामलिंग
47. आईसीसी क्रिकेटर ऑफ द ईयर 2017 के लिए सर गारफील्ड सोबर्स ट्रॉफी किसको मिली है| -विराट कोहली
48. कौन सा राज्य सर्वाधिक राज्यों कि सीमाओं  के साथ जुदा हुआ है ? -उत्तर प्रदेश
49. संयुक्त राष्ट्र के महासचिव कौन हैं? -अंटोनियो गुटेरेस
50. 2020 के लिए आईसीसी टी 20 विश्व कप कहाँ खेला जाएगा ?  - ऑस्ट्रेलिया
🌺🌺🌺🌺🌺🌺🌺🌺🌺
In English...

1.Who is known as 'The Father of Indian Civil Services'Charles Cornwallis
2.When was INS Vikrant decommissioned from Indian Navy?1997
3.Who is the current Security Advisor to Prime Minister of India?Ajit Doval
4.'Gas Balloons' contain which Gas?Helium
5.Which Constitution Amendment Act is also known as 'The Constitution Act, 1976'Forty-second Amendment
6.Which actress has won the National Film Award in 2018 for Best Actress?Sridevi
7.Where did Gautam Buddha give his first sermon?Sarnath.
8.What is the Theme for National Science Day (NSD) 2018?Science and Technology for a Sustainable Future
9.When is the National Science Day (NSD) celebrated?28th February
10.Who is currently The Chief Justice of India?Dipak Mishra
11.Santosh trophy is related to Which sports?Football
12.Damascus is the Capital city of which country? Syria
13.Which gas is known as Laughing gas?Nitrous Oxide
14.Dipa Karmakar is related to which sports?Gymnastic
15.Which is the hottest planet of Solar System?Venus
16.Which planet is the closest to the Sun?Mercury
17.What is the name of an autonomous regional satellite navigation system developed by India?Indian Regional Navigation Satellite System (IRNSS)
18.Where is Golconda Fort situated? Hyderabad
19.Where is Virupaksha Temple located?Hampi
20.Which Article under Indian Constitution relates to Uniform civil code of India?Article‐44 
22.Where will G20 summit be held?Buenos Aires (Argentina)
23.When was Forest (Conservation) Act passed?1980
24.Cartography is the study of _______?Maps
25.What is the general formula for an Alkane?C(n)H(2n+2)
26.Who is known as the father of Modern Genetics? Gregor Mendel
27.Who has written Amar Sonar Bangla, which is the National Anthem for Bangladesh?Rabindranath Tagore
28.Who has written Ashtadhyayi?Panini
29.Who invented x-rays?Roentgen
30.Name the first Indian who had received the Noble prize.Rabindra Nath Tagore 
31.Which device is used to measure current?Ammeter
32.Who has the won the Men's single title for Australian Open 2018?Roger Federer
33.Who has the won the Women's single title for Australian Open 2018?Caroline Wozniacki
34.Who established Mughal Dynasty?Babur
35.Who has won Nobel prize for peace along with Kailash Satyarthi?Malala Yousafzai 
36.Name the author of 'Playing It My Way'.Sachin Tendulkar& Boria Majumdar
37.Name the CEO of Google?Sundar Pichai
38.Who was the founder of Brahmo Samaj? Raja Ram Mohan Rai
39..Which gas is known as 'Marsh Gas'?Methane
40.Which actor has won the dada saheb Phalke award in 2018?Vinod Khanna(Posthumous)
41.When was Chandrayaan-1 launched? October 22, 2008
42.When was ISRO formed?August 15, 1969.
43.Who is the current RBI governor?Urjit Patel
44.Who is the first speaker of Lok Sabha?Ganesh Vasudev Mavalankar
45.Where is Kanha National Park located?Madhya Pradesh
46.Who has recently become India's longest-serving chief ministerPawan Chamling
47.Who won the Sir Garfield Sobers Trophy for the ICC Cricketer of the Year 2017Virat Kohli
48.Name the State with Maximum boundaries with other states? Uttar Pradesh 
49.Who is the Secretary-General of the United Nations?António Guterres
50.What is the venue for ICC T20 world cup for 2020?Australia 

Friday, April 5, 2019

Important ONE LINER for RRB Ntpc , Group D & SSC

 1. ‘लॉ ऑफ फ्लोटिंग’ का सिद्धान्त किसने दिया था? – आर्किमिडीज ने
2. भारत के संविधान में भारत का दूसरा नाम क्या है? – इण्डिया
3. इलेक्ट्रॉन, प्रोटॉन, न्यूट्रॉन और पोजिट्रॉन इनमें से सबसे बड़ा कण कौन-सा है? – इलेक्ट्रॉन
4. पश्चिम बंगाल, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ और ओडिशा में से कौन-सा राज्य ‘झारखण्ड’ से सटा नहीं है? – मध्य प्रदेश
5. मुगलकाल का एक वास्तुकार कौन था? – उस्ताद अहमद लाहौरी
6. दूध उबालने की स्फूर पश्चयता कितनी होती है? – 100°C 7. कच्चे तेल का सबसे बड़ा उत्पादक देश है? – सऊदी अरब 8. पृथ्वी की परिधि लगभग कितनी है? – 40232
9. ‘शिव काशी’ (तमिलनाडु) कि​सके लिए प्रसिद्ध है? – आतिशबाजी
10. ‘कम्बन’ किसके दरबार में थे? – कुल्लोतंग
11. ‘हिमालय’ की सबसे ऊँची चोटी कौन-सी है? – माउण्ट एवरेस्ट
12. किस फसल की बुआई और कटाई के बीच की अवधि सर्वाधिक होती है? – गन्ना
13. किस स्थान पर गर्मी के दिनों में दीपावली मनाई जाती है? – इटली
14. ‘ब्लैक होल’ क्या है? – तीव्र गुरुत्व खिंचाव के साथ संकुचित तारा
15. किसमें विटामिन ‘D’ पाया जाता है? – मछली लीवर तेल में
16. भारत ने आखिरी बार ओलम्पिक हॉकी में स्वर्ण पदक कब जीता था? – 1980 ई. में
17. तराईन की दूसरी लड़ाई किसके बीच हुई थी? – मोहम्मद गोरी और पृथ्वीराज चौहान के बीच
18. म्यांमार, मालदीव, भूटान व श्रीलंका में से कौन-सा देश सार्क सदस्य नहीं है? – म्यांमार
19. रेखागणित का पिता किसे कहा जाता है? – यूक्लिड को 20. विवेकानन्द के गुरु कौन थे? – रामकृष्ण परमहं
21. भारत में रबड़ का पौधा अधिकतर कहाँ पाया जाता है? – केरल व कर्नाटक में
22. नन्दलाल बोस का सम्बन्ध किस क्षेत्र से है? – सुगम संगीत से
23. जापान की मुद्रा का नाम क्या है? – येन
24. 1999, 2000, 2001 और 2002 में से किस वर्ष में 366 दिन थे? – 2000
25. विश्व में सबसे लम्बी नदी कौन- सी है? – नील
26. विश्व का सबसे बड़ा मरुस्थल कहाँ है? – सहारा
27. चारमीनार कहाँ स्थित है? – हैदराबाद
28. सबसे छोटा ग्रह कौन-सा है? – प्लूटो
29. विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) का मुख्यालय कहाँ स्थित है? – जेनेवा में
30. राष्ट्रीय ध्वज में अंकित अशोक चक्र में तिल्लियों (Spokes) की संख्या कितनी है? – 24
31. यूनिसेफ का मुख्यालय कहां स्थित है? – न्यूयॉर्क में
32. क्षेत्रफल की दृष्टि से भारत का सबसे बड़ा राज्य कौन-सा है? – राजस्थान
33. भारत एवं पाकिस्तान का विभाजन किस योजना के तहत हुआ था? – माउण्टबेटन योजना
34. भारत में आर्थिक उदारीकरण का जनक किसे माना जाता है? – डॉ. मनमोहन सिंह
35. भारत में कैसी अर्थव्यवस्था है? – मिश्रित अर्थव्यवस्था 36. सन्त कबीर किसके शिष्य थे? – रामानन्द
37. अफीम, पौधे के किस भाग से बनाया जाता है? – फूल 38. आकाशीय पिण्डों के अध्ययन को क्या कहते हैं? – खगोल शास्त्र
39. पश्चिमी घाट से कौन-कौन सी नदियां निकलती हैं? – ताप्ती, गोदावरी व कावेरी
40. संसार की सबसे विशाल नदी कौन- सी है? – अमेजन 41. गवर्नर की नियुक्ति कौन करता है? – राष्ट्रपति
42. मठ, मन्दिर और स्तूप किस धर्म से सम्बन्धित है? – बौद्ध धर्म
43. DNA किससे सम्बन्धित है? – RNA से
44. टूटते हुए तारे का सम्बन्ध किससे है? – उल्का पिण्ड
45. एकेश्वर में विश्वास किस धर्म से सम्बन्धित है? – बौद्ध धर्म

 ☞ जल पर तैरने वाली धातु कौन सी है ⇨ सोडियम
☞ प्रकृति में मुक्त अवस्था में कौन सी धातु पायी जाती है ⇨ चाँदी
☞ कौन सी धातु ठोस अवस्था में नहीं पायी जाती है ⇨ पारा ☞ एंटीमनी क्या है ⇨ उपधातु
☞ कौन सी धातु बिजली की अच्छी सुचालक होती है ⇨ चाँदी
☞ फोटोग्राफी में कौन सा उपयोगी तत्व प्रयुक्त होता है ⇨ सिल्वर ब्रोमाइट
☞ नीला थोथा का रासायनिक नाम क्या है ⇨ कॉपर सल्फेट ☞ सबसे कठोर धातु कौन सी है ⇨ प्लेटिनम
☞ सफेद स्वर्ण किसे कहा जाता है ⇨ प्लेटिनम
☞ विद्युत बल्व का तन्तु किसका बना होता है ⇨ टंगस्टन का ☞ कौन सी धातु अचालक की भांति ट्राजिस्टर के रूप में प्रयुक्त होती है ⇨ जर्मेनियम
☞ किन तत्वों के लवणों द्वारा आतिशबाजी के रग प्राप्त होते हैं ⇨ Sr व Ba
☞ किस रेडियोधर्मी तत्व के भारत में विशाल भडार है ⇨ थोरियम
☞ कलपक्कम के फास्ट ब्रीडर टेस्ट रिएक्टर में कौन सा तत्व ईधन के रूप में प्रयुक्त होता है ⇨ समृद्ध यूरेनियम
☞ भारी जल क्या है ⇨ मंदक
☞ सामान्य किस्म का कोयला कौन सा है ⇨ बिटुमिनस
☞ हैलोजन से सबसे अधिक अभिक्रिया कौन करता है ⇨ क्लोरीन
☞ प्रकृति में सबसे कठोर पदार्थ कौन सा है ⇨ हीरा
☞ कार्बन के दो अपरूप कौन से है ⇨ हीरा और ग्रेफाइट ☞ हीमोग्लोबिन में उपस्थित धातु कौन सी है ⇨ लोहा
☞ सचायक बैटरियों में कौन सी धातु का प्रयोग करते हैं ⇨ सीसा
☞ वायुयान के निर्माण में कौन सी धातु उपयुक्त होती है ⇨ ड्यूरेलमिन का
☞ ‘एडम उत्प्रेरक’ किस धातु का नाम है ⇨ प्लेटिनम का ☞ स्टील में कार्बन का प्रतिशत कितना होता है ⇨ 0.1 से 1.5%
☞ एल्युमीनियम का मुख्य अयस्क क्या है ⇨ बॉक्साइट
☞ मायोग्लोबिन कौन सी धातु होती है ⇨ लोहा
☞ समुद्र में सबसे अधिक मात्रा में कौन सी धातु पाई जाती है ⇨ सोडियम
☞ कौन सी धातु जल के साथ अभिक्रिया करके ऑक्सीजन गैस पैदा करती है ⇨ कैडमियम
☞ धातु की प्रकृति कैसी होती है ⇨ विद्युत धनात्मक
☞ पीतल में कौन सी धातुएँ होती हैं ⇨ ताँबा व जस्ता

💡[ मानव शरीर से जुडें जरुरी तथ्य ]💡 ▰▱▰▱▰▱▰▱▰▱▰▱▰▰▱▰ Que : लाल रक्त कण [Red Blood Cells] का निर्माण होता है ?? Ans - अस्थिमज्जा में
Que : लाल रक्त कण का जीवन काल ? Ans - 120 दिन Que : श्वेत रक्त कण [White Blood Cell] का जीवन काल ? Ans - 1 से 4 दिन
Que : श्वेत रक्त कण [White Blood Cell] को कहा जाता है ? Ans - ल्यूकोसाइट Leukocytes
Que : लाल रक्त कण [Red Blood Cells] को कहा जाता है ? एरिथ्रोसाइट Erythrocytes
Que : शरीर का ताप नियंत्रक होता है ? Ans - हाइपोथैलमस ग्रंथि Hypothalamus Gland
Que : मनुष्य [Human] की सर्वदाता रक्त समूह (Universal Donor) ? Ans - O
Que : मनुष्य की सर्वग्राही रक्त समूह (Universal Receptor) ? Ans - AB
Que : रक्तचाप [Blood Pressure] मापने की यंत्र को कहा जाता है ? Ans - स्फिग्मोमैनोमीटर Sphygmomanometer
Que : ‘ब्लड बैंक [Blood Bank] ‘ कहलाता है ? Ans - प्लीहा (Spleen)
Que : भोजन का पाचन प्रारंभ होता है ? Ans - मुख से Que : पचे हुए भोजन का अवशोषण होता है ? छोटी आँत Small Intestine में
Que : पित (Bile) स्त्रावित होता है ? Ans - यकृत Liver द्वारा
Que : विटामिन ‘ए‘ [Vitamin 'A'] संचित होता है ? Ans - यकृत में
Que : शरीर की सबसे बड़ी ग्रंथि [Largest Gland] ? Ans - यकृत (लीवर)
Que : सबसे छोटी ग्रंथि [Small Gland] (मास्टर ग्रंथि) ? Ans - पिट्यूटरी
Que : मनुष्य में पसलियाँ [Ribs] की संख्या होती है ? Ans - 12 जोड़ी
Que : शरीर में हड्डियों [Bones] की कुल संख्या है ? Ans - 206
Que : शरीर में मांसपेशियों [Muscles] की कुल संख्या ? Ans - 639
Que : लार [Saliva] में पाया जाने वाला एन्जाइम [Enzyme] होता है ? Ans - टायलिन Taylin
Que : लिंग निर्धारण कहां से होता है ? Ans - पुरूष क्रोमोसोम Men Chromosomes पर
Que : मनुष्य का हृदय [Human Heart] होता है ? Ans - चार कोष्ठीय
Que : शरीर में गुणसूत्रों (Chromosomes) की संख्या पाई जाती है ? Ans - 46
Que : शरीर का सबसे बड़ा अंग [Largest Organ] ? Ans - त्वचा
Que : शरीर की सबसे बड़ी कोशिका ? Ans - तंत्रिका तंत्र Que : शरीर में अमीनों अम्ल [Amino Acids] की संख्या ? Ans - 22
Que : शरीर में प्रतिदिन मूत्र [Urine] बनता है ? Ans - 1.5 लीटर
Que : मूत्र दुर्गंध देता है, क्योंकि ? Ans - यूरिया Urea के कारण
Que : मानव मूत्र (अम्लीय) का PH मान है ? Ans - 6 Que : शरीर का सामान्य तापमान होता है ? Ans - 98.6 डिग्री फेरेनहाइट 'या' 37 डिग्री सेल्सियस 'या' 310 केल्विन Que : मानव शरीर में टीबिया [Tibia] नामक हड्डी पायी जाती है ? Ans - पैरों में
Que : दाँतों और हड्डियों की संरचना के लिये आवश्यक तत्व है ? Ans - कैल्सियम एवं फाॅस्फोरस
Que : रूधिर को थक्का जमने [Blood Clot] में सहायक होता है ? Ans - प्लेटलेट्स Platelets
Que : मस्तिष्क तथा सिर के अध्ययन से संबंधित है ? Ans - फ्रेनोलाॅजी Phrenology
Que : श्वसन के दौरान सर्वाधिक मात्रा में ली गई गैस होती है ? Ans - नाइट्रोजन
Que : जीवित जीवाश्म [Abundant Gas] कौन होता है ? Ans - साइकस
Que : मीनीमाता रोग किसके कारण होता है ? Ans - जल में मरकरी के प्रदूषण से
Que : मानव त्वचा [Human Skin] का अध्ययन करने वाली विज्ञान क्या कहलाती है ? Ans - डर्मेटोलाॅजी Dermatologist
Que : कीड़ों के अध्ययन करने वाली विज्ञान को कहा जाता है ? Ans - एण्टोमोलाॅजी Entomology
Que : पित्त [Bile] किस अंग के द्वारा पैदा किया जाता है ? Ans - यकृत Liver
Que : मानव शरीर में रूधिर बैंक [Blood Bank] का कार्य कौन करता है ? Ans - तिल्ली Spleen
Que : शरीर में हीमोग्लोबिन [Hemoglobin] का कार्य होता है ? Ans - आॅक्सीजन का परिवहन
Que : हीमोग्लोबिन [Hemoglobin] में क्या होता है ? Ans - लोहा
Que : मानव शरीर में खून किसके उपस्थित के कारण नहीं जमता है ? Ans - हिपेरिन Hiperin
Que : रूधिर के प्लाज्मा में किसके द्वारा एण्टीबाॅडी निर्मित होती है ? Ans - लिम्फोसाइट Lymphocytes
Que : लाल रक्त कणिकाओं [RBC] का श्मसान कहा जाता है ? Ans - प्लीहा को
Que : क्रेब्स चक्र [Krebs Cycle] में किसका संश्लेषण होता है ? Ans - पाइरूविक अम्ल Pyruvic Acid
Que : मानव शरीर में यूरिया का निर्माण कहाँ होता है ? Ans - यकृत
Que : रक्त की अशुद्धियाँ किस अंग में जाकर छनती है Ans - वृक्कों में
Que : श्वसन की क्रिया कहाँ सम्पन् है ? Ans - माइट्रोकाॅण्ड्रिया Mitochondrial

★•┈┈••✦✿✦•♥️•✦✿✦••┈┈•★ 🌺🌺चैत्र नवरात्रि की हार्दिक शुभकामनाएं🌺🌺🙏

Important GK One-Liners for RRB NTPC & Group D Exam (Hindi & English)

. भारत में अंतरिक्ष कार्यक्रमों के 'संस्थापक पिता' के रूप में जाने जाते हैं?   - डॉ विक्रम एक साराभाई
2. मिट्टी का अध्ययन के रूप में जाना जाता है?   - पेडोलोगी
3. "छोटी चीजों का देवता" किताब का लेखक कौन है?   - अरुंधती रॉय
4. सेबी (भारतीय प्रतिभूति और विनिमय बोर्ड) का गठन कब हुआ?   - 1988
5. ISRO का वाणिज्यिक विंग संगठन का नाम क्या है?   - Antrix
6. एमआरआई का पूरा रूप क्या है?  -  मैग्नेटिक रेसोनेन्स इमेजिंग 
7. डायनामाइट का आविष्कार किसने किया?   - अल्फ्रेड नोबेल
8. 69 वें गणतंत्र दिवस 2018 के लिए थीम क्या है?   - संगत और पंगाट
9. भारत के पहले सुपरकंप्यूटर का नाम क्या है?  - परम 8000
10. वर्तमान में लोकसभा के अध्यक्ष कौन हैं?   - सुमित्रा महाजन
11. आगा खान कप किस खेल से संबंधित है?   - हॉकी
12. वैश्विक मलेरिया शिखर सम्मेलन 2018 किस शहर की मेजबानी की गई थी?  - लंडन
13. क्लोरोफॉर्म का रासायनिक सूत्र क्या है?   - CHCl3
14. उस व्यक्ति को नाम दें, जो 2018 राष्ट्रमंडल खेलों में स्वर्ण पदक के लिए जवान फेंकने के लिए स्वर्ण पदक जीतने वाले पहले भारतीय बने?   - नीरज चोपड़ा
15. सूर्य से सौर मंडल का सबसे दूर का ग्रह कौन सा है?   - नेपच्यून
16. कौन सा ग्रह लाल ग्रह के रूप में भी जाना जाता है?   - मंगल ग्रह
17. कौन सा ग्रह ब्लू प्लैनेट के रूप में भी जाना जाता है?   - पृथ्वी
18. संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) की राजधानी शहर का नाम?   - अबु धाबी
19. ब्रीदेदेश्वर टेम्पल कहां स्थित है?   - तंजावुर
20. आईसीसी (अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद) के अध्यक्ष कौन हैं?   - शशांक मनोहर
21 चुनाव आयोग के प्रमुख कौन हैं?   - ओम प्रकाश रावत
22. जी 20 शिखर सम्मेलन 2017 कहां आयोजित किया गया था?   - हैमबर्ग(जर्मनी)
23. नेपाल के वर्तमान राष्ट्रपति कौन हैं?   - बिध्य देवी भंडारी
24. मानव विज्ञान _______ का अध्ययन है?   - मनुष्य
25. भोपाल गैस त्रासदी के लिए कौन सी गैस जिम्मेदार थी?   - मेथिल ऐसोसयनेट
26. भारत के लौह आदमी के रूप में कौन जाना जाता है?   - सरदार वल्लभाई पटेल
27. पास्कल किस भौतिक मात्रा की इकाई है?   - दबाव
28. मेघदूतम किसने लिखी है?   - कालिदास
29. बैरोमीटर का आविष्कार किसने किया?   - Evangelista Torricelli
30. 2020 ग्रीष्मकालीन ओलंपिक के लिए स्थल का नाम दें?   - टोक्यो
31. "गैंबिट" किस खेल से जुड़ा हुआ है?   - शतरंज
32. यूएस ओपन 2017 के लिए पुरुषों का एकल खिताब किसने जीता है?   - राफेल नडाल
33. यूएस ओपन 2017 के लिए महिला एकल खिताब किसने जीता है?   - स्लोएन स्टीफेंस
34. गुलाम सल्तनत की स्थापना किसने की?   - कुतुब अल-दीन एबाक
35. भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस का पहला राष्ट्रपति कौन था?   - w.c.बनर्जी
36. 'ड्रिवेन ' के लेखक का नाम दें।   - विजय लोकपाल
37. माइक्रोसॉफ्ट के सीईओ का नाम?   - सत्या नादेला
38. आर्य समाज के संस्थापक कौन थे?   - दयानंद सरस्वती
39 . एयर कंडीशनर, रेफ्रिजरेटर, फ्रीजर के लिए शीतलक के रूप में कौन सी गैस का उपयोग किया जाता है?  - फ़्रेयॉन
40. किस व्यक्ति ने 2017 में ज्ञानपीठ पुरस्कार जीता है?   - कृष्णा सोबती
41. मंगलयान कब लॉन्च किया गया था?    - 5 नवंबर 2013
42. माइकोलॉजी _____ के अध्ययन को संदर्भित करता है।   - फंगस
43. राज्यसभा के डिप्टी चेयरमैन कौन हैं?   -   हरिवंश नारायण सिंह ( पिछले नियुक्त किये गएपीजे कुरियन)
44. राज्यसभा के वर्तमान अध्यक्ष कौन हैं?   - वेंकैया नायडू
45. बंधवगढ़ राष्ट्रीय उद्यान राष्ट्रीय उद्यान कहां स्थित है?   - मध्य प्रदेश
46. बेकिंग सोडा का रासायनिक नाम क्या है?   - सोडियम बाइकार्बोनेट
47. 2017 में आईसीसी टेस्ट क्रिकेट खिलाड़ी ऑफ द इयर पुरस्कार किसने जीता?   - स्टीव स्मिथ
48. अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस किस दिन मनाया जाता है?   - 21 जून
49. शुगर (टेबल शुगर) का आण्विक सूत्र क्या है?   - C12H22O11
50. 2019 के लिए आईसीसी विश्व कप किस जगह खेला जायेगा ?  - इंग्लैंड और वेल्स

🌺🌺🌺🌺🌺🌺🌺
In English....


1.Who is known as 'the founding father ' of space programmes in India?Dr Vikram A Sarabhai
2.The study of soil is known as? Pedology
3.Who is the author of the book "The god of small things"?Arundhati Roy
4.When was SEBI (Securities & Exchange Board of India) formed? 1988
5.What is the name of the organisation which is the commercial wing of ISRO?Antrix
6.What is the full form of MRI?Magnetic resonance Imaging
7.Who invented Dynamite?Alfred Nobel
8.What is the Theme for 69th Republic Day 2018?Sangat and Pangat
9.What is the name of India's first supercomputer?PARAM 8000
10.Who is currently the chairman of Lok Sabha?Sumitra Mahajan
11.Agha Khan Cup is related to Which sports?Hockey
12.Global Malaria Summit 2018 was hosted which city? London
13.What is the chemical formula of Chloroform?CHCl3
14.Name the person, who became the first Indian to claim a gold medal at the 2018 Commonwealth Games for javelin throw?Neeraj Chopra
15.Which is the farthest planet of Solar System from Sun?Neptune
16.Which planet is also known as Red Planet?Mars
17.Which planet is also known as Blue Planet?Earth
18.Name the capital city of United Arab Emirates(UAE)?Abu Dhabi
19.Where is BrihadeeswararTemple located?Thanjavur
20.Who is the Chairmen of ICC(International Cricket Council)?Shashank Manohar
21Who is the chief of election commission? Om Prakash Rawat
22.Where was G20 summit 2017 held?Hamburg (Germany)
23.Who is the current president of Nepal?Bidhya Devi Bhandari
24.Anthropology is the study of _______?Humans
25.Which gas was responsible for the Bhopal Gas Tragedy?Methyl Isocyanate
26.Who is known as the Iron Man of India?Sardar Vallabhai Patel
27.Pascal is the unit of which physical quantity?Pressure
28.Who has written Meghdootam?Kalidas
29.Who invented Barometer?Evangelista Torricelli
30.Name the venue for 2020 Summer Olympics?Tokyo 
31."Gambit' is associated to which sports? Chess
32.Who has the won the Men's single title for US Open 2017?Rafael Nadal
33.Who has the won the Women's single title for US Open 2017?Sloane Stephens
34.Who established Slave Dynasty?Qutb al-Din Aibak
35.Who was the First President of Indian National Congress? W.C. Banerjee
36.Name the author of 'Driven'.Vijay Lokapally
37.Name the CEO of Microsoft?Satya Nadella 
38.Who was the founder of Arya Samaj? Dayanand Saraswati
39..Which gas is used as a coolant for air conditioners, refrigerators, freezers?Freon
40.Name the person has won the Jnanpith award in 2017?Krishna Sobti
41.When was Mangalyaan launched? 5 November 2013
42.Mycology refers to the study of _____.Fungi
43.Who is the deputy chairman of Rajya Sabha?Harivansh Narayan Singh
( Previous- PJ Kurien )
44.Who is the current chairman of Rajya Sabha?Venkaiah Naidu
45.Where is Bandhavgarh National Park National Park located?Madhya Pradesh
46.What is the chemical name of Baking soda? Sodium Bicarbonate
47.Who won the ICC Test Cricketer of the Year award in 2017?Steve Smith
48.international Yoga Day is celebrated on which day?21st June
49.What is the molecular formula of Sugar (Table Sugar)?C12H22O11
50.What is the venue for ICC World cup for 2019?England &Wales

Scientific Instruments and their Usage in Hindi & English

वैज्ञानिक उपकरण और उनके उपयोग

एक्‍यूमलेटर (Accumulator)इसका उपयोग विद्युत ऊर्जा को स्टोर करने के लिए किया जाता है
अल्‍टीमीटर (Altimeter)यह ऊंचाई को मापता है और इसका उपयोग विमानों में किया जाता है।
अमीटर (Ammeter)यह विद्युत धारा (एम्पियर में) को मापता है।
अनेमोमीटर (Anemometer)यह हवा की तेजी और गति को मापता है।
ऑडियोमीटर (Audiometer)यह ध्वनि की तीव्रता को मापता है।
ऑडीफोन्‍स (Audiphones)इसका उपयोग सुनने में समस्‍या होने पर किया जाता है।
बैरोग्राफ (Barograph)इसका उपयोग वायुमंडलीय दबाव की निरंतर रिकॉर्डिंग के लिए किया जाता है।
बैरोमीटर (Barometer)यह वायुमंडलीय दबाव को मापता है।
बाइनोक्यूलर्स (Binocular)इसका उपयोग दूर की वस्तुओं को देखने के लिए किया जाता है।
बोलोमीटर (Bolometer)यह ऊष्मा के विकिरण को मापता है।
कैलोरीमीटर (Calorimeter)यह ऊष्मा की मात्रा की माप करता है।
कार्बुरेटर (Carburettor)यह पेट्रोल को वायु के साथ मिश्रित करने के लिए आंतरिक दहन इंजन में उपयोग किया जाता है।
कार्डियोग्राम (Cardiogram)यह कार्डियोग्राफ पर दर्ज की गई हृदय गति का पता लगाता है।
क्रोनोमीटर (Chronometer)जहाजों पर लगाया जाने वाला यह उपकरण सही अक्षांश बताता है।
सिनेमेटोग्राफी (Cinematography)इस उपकरण का उपयोग सिनेमा में फोटोग्राफ को पर्दे पर बड़े रुप में पहुंचाने में किया जाता है।
कलरीमीटर (Colorimeter)रंग की तीव्रता की तुलना करने वाला उपकरण।
कम्‍यूटेटर (Commutator)विद्युत धारा की दिशा बदलने में, डाइनेमो में प्रत्‍यावर्ती धारा को दिष्‍ट धारा में परिवर्तित करने के लिए प्रयोग किया जाता है।
क्रेसकोग्राफ (Cresco graph)यह पौधों में वृद्धि को मापता है।
साइक्‍लोट्रान (Cyclotron)एक आवेशित कण त्वरक जो आवेशित कणों को उच्‍च ऊर्जा की ओर त्‍वरित कर सकता है।
डायनेमो (Dynamo)यह यांत्रिक ऊर्जा को विद्युत ऊर्जा में परिवर्तित करता है।
डायनेमोमीटर (Dynamometer)यह बल, आघूर्ण व शक्ति की माप करता है।
इलेक्‍ट्रोस्‍कोप (Electroscope)यह वैद्युत आवेश की उपस्थिति का पता लगाता है।
इंडोस्‍कोप (Endoscope)यह शरीर के आंतरिक भागों की जांच करता है।
यूडियोमीटर (Eudiometer)गैसों के बीच रासायनिक अभिक्रियाओं में मात्रा परिवर्तन को मापने के लिए एक गिलास ट्यूब।
फेदोमीटर (Fathometer)यह समुद्र की गहराई को मापता है।
गैल्‍वेनोमीटर (Galvanometer)यह कम तीव्रता के वैद्युत प्रवाह को मापता है।
हाइड्रोमीटर (Hydrometer)यह द्रवों के विशिष्ट घनत्व को मापता है।
हाइड्रोफोन (Hydrophone)यह पानी के नीचे ध्वनि को मापता है।
हाइग्रोमीटर (Hygrometer)यह वायु में आर्द्रता को मापता है।
कीमोग्राफ (Kymograph)यह शारीरिक क्रिया-कलापों (रक्तचाप और हृदय की धड़कन) को चित्रवत करता है।
लैक्‍टोमीटर (Lactometer)यह दूध की शुद्धता का निर्धारण करता है।
मैनोमीटर (Manometer)यह गैसों के दबाव को मापता है।
नाविक दिक्सूचक (Mariner’s compass)यह नाविकों द्वारा उपयोग किया जाने वाला दिशा निर्धारण यंत्र है।
माइक्रोफोन (Microphone)यह ध्वनि तरंगों को विद्युत कंपनों में परिवर्तित करता है और ध्वनि को बढ़ाता है।
माइक्रोस्‍कोप (Microscope)इसका इस्तेमाल छोटी वस्तुओं को बड़े पैमाने पर देखने के लिए किया जाता है।
ओडोमीटर (Odometer)एक उपकरण जिसके द्वारा पहियों वाले वाहनों द्वारा तय की गई दूरी मापी जाती है।
पेरिस्‍कोप (Periscope)यह समुद्र तल से ऊपर की वस्तुओं को देखने के लिए प्रयोग किया जाता है (सबमरीन में उपयोग किया जाता है)।
फोनोग्राफ (Phonograph)ध्वनि उत्पादक उपकरण।
फोटोमीटर (Photometer)यह उपकरण प्रकाश के स्रोत की प्रदीपन तीव्रता से तुलना करने का काम करता है।
पोटेंशियोमीटर (Potentiometer)यह सेलों के विद्युत-वाहक बल की तुलना करने के लिए उपयोग किया जाता है।
पायरोमीटर (Pyrometer)यह बहुत उच्च तापमान की माप करता है।
क्‍वार्ट्ज घड़ी (Quartz Clock)खगोलीय अवलोकन और अन्य यथार्थ कार्यों में इस्तेमाल की जाने वाली एक उच्‍च सटीकता वाली घड़ी।
रडार (Radar)रडार का उपयोग रेडियो माइक्रो तरंगों के माध्यम से आने-जाने वाले हवाई जहाज की दिशा और सीमा का पता लगाने के लिए किया जाता है।
रेडियोमीटर (Radiometer)यह विकिरण ऊर्जा के उत्सर्जन को मापता है।
रेन गेज (Rain Gauge)एक विशेष स्थान पर बारिश रिकॉर्ड करने वाला उपकरण।
रेक्‍टीफायर (Rectifier)ए.सी. के डी.सी. में रूपांतरण के लिए इस्तेमाल किया जाने वाला उपकरण।
रेफ्रेक्‍टोमीटर (Refractometer)यह अपवर्तनांक सूचकांक को मापता है।
सच्‍चरीमीटर (Saccharimeter)यह विलयन में चीनी की मात्रा को मापता है।
सेलीनोमीटर (Salinometer)यह विलयन की लवणता का निर्धारण करता है।
सीस्‍मोग्राफ (Seismograph)यह भूकंप के झटके की तीव्रता को मापता है।
सेक्‍सटेंट (Sextant)इसका उपयोग नाविकों द्वारा सूर्य या किसी अन्य तारा के क्षितिज से ऊंचाई को मापकर किसी स्थान के अक्षांश को खोजने के लिए किया जाता है।
स्‍पेक्‍ट्रोमीटर (Spectrometer)यह एक विशेष प्रकार की विकिरण ऊर्जा के वितरण को मापने वाला उपकरण है।
स्‍पेक्‍ट्रोस्कोप (Spectroscope)स्पेक्ट्रम विश्‍लेषण के लिए इस्तेमाल किया जाने वाला एक उपकरण।
स्‍पीडोमीटर (Speedometer)यह एक वाहन की गति मापने के लिए उसमें रखा जाने वाला उपकरण है।
स्‍फेरोमीटर (Spherometer)यह सतहों की वक्रता की माप करता है।
स्‍फेग्‍मोमैनोमीटर (Sphygmomanometer)यह रक्‍तचाप मापता है।
स्टिरियोस्कोप (Stereoscope)इसका प्रयोग दो आयामी चित्रों को देखने के लिए किया जाता है।
स्‍टेथोस्‍कोप (Stethoscope)एक उपकरण जिसका उपयोग चिकित्सकों द्वारा हृदय और फेफड़ों की ध्‍वनि को सुनने और उनका विश्‍लेषण करने के लिए किया जाता है।
स्‍ट्रोबोस्‍कोप (Stroboscope)इसका प्रयोग तेजी से चलती वस्तुओं को देखने के लिए किया जाता है।
टैक्‍नोमीटर (Tachometer)हवाई जहाज और मोटर नौकाओं की गति को मापने में इस उपकरण का उपयोग किया जाता है।
टेलीप्रिंटर (Teleprinter)यह उपकरण टाइप किए गए संदेशों को एक स्थान से दूसरे स्थान पर भेजता है और प्राप्‍त करता है
टेलीस्‍कोस्‍प (Telescope)इसकी सहायता से अंतरिक्ष में दूर की वस्तुओं को देखा जाता है।
थ्‍योडोलाइट (Theodolite)यह क्षैतिज और ऊर्ध्वाधर कोणों को मापता है।
थर्मोमीटर (Thermometer)यह उपकरण तापमान की माप के लिए उपयोग किया जाता है।
थर्मोस्‍टेट (Thermostat)यह एक विशेष बिंदु पर तापमान को नियंत्रित करता है।
ट्रांजिस्‍टर (Transistor)एक छोटा सा उपकरण जो धारा के विस्‍तार और सामान्यतः एक थर्मोनिक वाल्व द्वारा किया जाने वाला अन्य कार्य करने के लिए उपयोग किया जा सकता है।
यूडोमीटर (Udometer)वर्षा नापने का यंत्र।
वर्नियर (Vernier)स्‍केल के छोटे उप भाग को मापने के लिए एक क्रमबद्ध पैमाना।
विस्‍कोमीटर (Viscometer)यह द्रवों की श्‍यानता को मापता है।
वोल्‍टमीटर (Voltmeter)यह दो बिंदुओं के बीच के वैद्युत विभवांतर को मापता है।

Scientific Instruments and their Usage

AccumulatorIt is used to store electrical energy
AltimeterIt measures altitudes and is used in aircrafts.
AmmeterIt measures strength of electric current (in amperes).
AnemometerIt measures force and velocity of wind.
AudiometerIt measures intensity of sound.
AudiphonesIt is used for improving imperfect sense of hearing.
BarographIt is used for continuous recording of atmospheric pressure.
BarometerIt measures atmospheric pressure.
BinocularIt is used to view distant objects
BolometerIt measures heat radiation
CalorimeterIt measures quantity of heat.
CarburettorIt is used in an internal combustion engine for charging air with petrol vapour.
CardiogramIt traces movements of the heart, recorded on a cardiograph.
ChronometerIt determines the longitude of a place kept onboard ship.
CinematographyIt is an instrument used in cinema making to throw on screen and enlarged image of photograph.
ColorimeterAn instrument for comparing intensities of colour.
CommutatorAn instrument to change or remove the direction of an electric current, in dynamo used to convert alternating current into direct current.
Cresco graphIt measures the growth in plants.
CyclotronA charged particle accelerator which can accelerate charged particles to high energies.
DynamoIt converts mechanical energy into electrical energy
DynamometerIt measures force, torque and power
ElectroscopeIt detects presence of an electric charge.
EndoscopeIt examines internal parts of the body.
EudiometerA glass tube for measuring volume changes in chemical reactions between gases.
FathometerIt measures the depth of the ocean.
GalvanometerIt measures the electric current of low magnitude.
HydrometerIt measures the specific gravity of liquids.
HydrophoneIt measures sound under water.
HygrometerIt measures humidity in air.
KymographIt graphically records physiological movements (Blood pressure and heart beat).
LactometerIt determines the purity of milk.
ManometerIt measures the pressure of gases.
Mariner’s compassIt is an instrument used by the sailors to determine the direction.
MicrophoneIt converts the sound waves into electrical vibrations and to magnify the sound.
MicroscopeIt is used to obtain magnified view of small objects.
OdometerAn instrument by which the distance covered by wheeled vehicles is measured.
PeriscopeIt is used to view objects above sea level (used in sub-marines)
PhonographAn instrument for producing sound.
PhotometerThe instrument compares the luminous intensity of the source of light
PotentiometerIt is used for comparing electromotive force of cells.
PyrometerIt measures very high temperature.
Quartz ClockA highly accurate clock used in astronomical observations and other precision work
RadarRadio, angle, detection and range is used to detect the direction and range of an approaching aeroplane by means of radio micro waves
RadiometerIt measures the emission of radiant energy.
Rain GaugeAn apparatus for recording rainfall at a particular place.
RectifierAn instrument used for the conversion of AC into DC.
RefractometerIt measures refractive index.
SaccharimeterIt measures the amount of sugar in the solution.
SalinometerIt determines salinity of solution.
SeismographIt measures the intensity of earthquake shocks.
SextantThis is used by navigators to find the latitude of a place by measuring the elevation above the horizon of the sun or another star.
SpectrometerIt is an instrument for measuring the energy distribution of a particular type of radiation.
SpectroscopeAn instrument used for spectrum analysis
SpeedometerIt is an instrument placed in a vehicle to record its speed.
SpherometerIt measures the curvatures of surfaces.
SphygmomanometerIt measures blood pressure.
StereoscopeIt is used to view two dimensional pictures.
StethoscopeAn instrument which is used by the doctors to hear and analyse heart and lung sounds.
StroboscopeIt is used to view rapidly moving objects.
TachometerAn instrument used in measuring speeds of aero planes and motor boats.
TeleprinterThis instrument receives and sends typed messages from one place to another.
TelescopeIt views distant objects in space.
TheodoliteIt measures horizontal and vertical angles.
ThermometerThis instrument is used for the measurement of temperatures.
ThermostatIt regulates the temperature at a particular point.
TransistorA small device which may be used to amplify currents and perform other functions usually performed by a thermionic valve
UdometerIt is used to measure the amount of liquid precipitation over a set period of time. It is also called Rain Gauge.
VernierAn adjustable scale for measuring small subdivisions of scale
ViscometerIt measures the viscosity of liquids.
VoltmeterIt measures the electric potential difference between two points.


 🙏🏼🙏🏼🙏🏼🙏🏼🙏🏼🙏🏼🙏🏼🙏🏼🙏🏼

Most Important History Question For All Upcoming Exam

  💞इतिहास के महत्तवपूर्ण प्रश्न💞  #part1 Q.1. इतिहास का पिता कहा जता है। Ans: हेरोटोड्स को Q2. सिन्धु सभ्यता प्रसिद्ध थी Ans: सुनियोजित शह...