Sunday, May 26, 2019

Top 100 Most Important General Science Questions for all upcoming exams (Part-3)


  1. भूस्थिर उपग्रह का आवर्त काल कितना होता है? --- 24 घण्टे
  2. पराश्रव्य तरंगों की आवृत्ति कितनी होती है? --- 20,000 हर्ट्ज से अधिक
  3. आवृत्ति की इकाई क्या है? --- हर्ट्ज
  4. एक किलो चीनी का भार --- -समुद्र तल पर सर्वाधिक होगा
  5. चिकित्सा शास्त्र का जनक किसे कहा जाता है? --- हिप्पोक्रेटस
  6. ल्यूमेन किसका मात्रक है? --- ज्योति फ्लक्स का
  7. हाइड्रोजन गैस से भरा गुब्बारा, पृथ्वी से चन्द्रमा पर ले जाया जाता है तो गुब्बारा चन्द्रमा पर --- -फट जायेगा
  8. एक लिफ़्ट एक समान वेग से ऊपर जा रही हो तो, उसमें स्थित व्यक्ति का भार --- अपरिवर्तित रहेगा
  9. लालटेन की बत्ती में मिट्टी का तेल बराबर ऊपर चढ़ता रहता है, क्यों? --- पृष्ठ तनाव/केशिकत्वन के कारण
  10. बैरोमीटर में पारे का तल एकाएक गिरना प्रदर्शित करता है? --- तूफ़ान
  11. एक कमरे में पंखा चल रहा है, तो कमरे की वायु का ताप --- बढ़ता है
  12. गर्म जल 90°C से 80°C तक ठण्डा होने में 10 मिनट लेता है, तो 80°C से 70°C तक ठण्डा होने में समय लेगा --- 10 मिनट से अधिक
  13. दो वेक्टर जिनका मान अलग है? --- उनका परिणामी शून्य नहीं हो सकता
  14. पत्थरों से भरी कोई नाव नदी में तैर रही है। यदि सारे पत्थर नदी में गिरा दिये जायें तो पाली का तल --- -वही रहेगा
  15. ध्वनि तरंगें नहीं चल सकतीं --- निर्वात में
  16. ट्रान्सफार्मर का प्रयोग किया जाता है --- -प्रत्यावर्ती वोल्टेज को उच्च-निम्न करने के लिए
  17. बाँध के नीचे की दीवारें मोटी बनाई जाती हैं, क्योंकि --- -गहराई बढ़ने के साथ द्रव का दाब बढ़ता है
  18. द्रवों का वह गुण, जिसके कारण यह अपनी विभिन्न परतों में होने वाली गति का विरोध करता है, कहलाता है --- -श्यानता
  19. निम्नलिखित में से कौन एक यौगिक है --- -रेत
  20. विरंजक चूर्ण है --- -यौगिक
  21. गैसों की श्यानता ताप के बढ़ने पर --- -बढ़ती है
  22. ठण्डे देशों में झीलों के जम जाने के पश्चात भी जलीय जन्तु जिन्दा रहते हैं, क्योंकि --- -बर्फ़ के नीचे जल 4° C पर होता है
  23. यदि पृथ्वी पर वायुमण्डल न होता, तो दिन की अवधि --- -अधिक होती
  24. विद्युत मोटर निम्न सिद्धान्त के अनुसार कार्य करती है --- -फ़ैराडे के नियम
  25. निम्न में से कौन-सा बम जीवन को नष्ट कर देता है, लेकिन भवनों को कोई क्षति नहीं पहुँचाता है? --- न्यूट्रॉन बम
  26. परमाणु बम में निम्न सिद्धान्त कार्य करता है --- -नाभिकीय विखण्डन
  27. प्रकाश विद्युत सेल --- -प्रकाश को विद्युत में बदलता है
  28. घरों में पंखे, बल्ब आदि किस क्रम में लगे होते हैं? --- समान्तर क्रम में
  29. एक्स किरणों की खोज किसने की थी? --- रॉन्जटन ने
  30. पिच ब्लैण्डी किसका अयस्क है? --- यूरेनियम का
  31. रेडियोऐक्टिव पदार्थों से निकलने वाली किरणें हैं --- -एल्फ़ा किरणें, बीटा किरणें ,गामा किरणें
  32. जेम्स चैडविक ने किसकी खोज की थी? --- न्यूट्रॉन
  33. द्विनाम पद्धति के प्रतिपादक हैं --- -कार्न वार्न लीनियस
  34. अमोनियम क्लोराइड का घोल है? --- एसिडिक
  35. शीतलीकरण में निम्नलिखित में से कौन सा तत्व ऑक्साइड है? --- नाइट्रोजन
  36. मानवीय महिलाओं के प्रजननीय (अण्डाणु उत्पादन) में कौन सा हॉर्मोन तेजी से वृद्धि करता है? --- एस्ट्रोजन
  37. प्रोलॉग भाषा विकसित हुई? --- 1972 में
  38. बैकबोन सम्बन्धित है? --- इन्टरनेट से
  39. वेब अस्तित्व में आया? --- अमरीका में
  40. निम्नलिखित में से कौन सी अक्रिय गैस वातावरण में नहीं पाई जाती है? --- 
  41. स्टेनलेस स्टील को बनाने में आयरन के साथ कौन सी महत्त्वपूर्ण धातु का प्रयोग किया जाता है? --- क्रोमियम
  42. विद्युत बल्ब का तन्तु धारा प्रवाहित करने से चमकने लगता है, परन्तु तन्तु में धारा ले जाने वाले तार नहीं चमकते। इसका कारण क्या है? --- तन्तु का प्रतिरोध तारों की अपेक्षा अधिक होता है
  43. एक अश्व-शक्ति में कितने वाट होते हैं? --- 746 वाट
  44. निम्नलिखित में से कौन उपधातु है? --- आर्सेनिक,एन्टिमोनी,बिस्मथ.
  45. निम्नलिखित में से कौन यौगिक है? --- अमोनिया
  46. परमाणु के नाभिक में निम्न कण होते हैं? --- प्रोटॉन एवं न्यूट्रॉन
  47. शाक-सब्ज़ी उत्पन्न करने वाले पौधों का अध्ययन कहलाता है? --- ओलेरीकल्चर (Olericulture)
  48. निम्नलिखित में से रासायनिक यौगिक कौन-सा है? --- अमोनिया
  49. घूर्णन करती एक गोल मेज पर अचानक एक लड़का आकर बैठ जाता है। मेज के कोणीय वेग पर क्या प्रभाव पड़ेगा? --- कम हो जाएगा
  50. बल गुणनफल है? --- --द्रव्यमान और त्वरण का
  51. आनुवांशिकता एवं विभिन्नता के बारे में जानकारी देने वाली वनस्पति विज्ञान की शाखा को कहते हैं? --- आनुवंशिकी
  52. शून्य में स्वतंत्र रूप से गिरने वाली वस्तुओं की अथवा का ? --- समान त्वरण होता है
  53. पदार्थ के संवेग और वेग के अनुपात से कौन-सी भौतिक राशि प्राप्त की जाती है? --- द्रव्यमान
  54. खाद्य ऊर्जा को हम किस इकाई में माप सकते हैं? --- कैलोरी
  55. विद्युत धारा की इकाई है --- -एम्पियर
  56. निम्न में से कौन, न तो तत्त्व है और न ही यौगिक --- -वायु
  57. पदार्थ की चतुर्थ अवस्था है --- -प्लाज्मा
  58. पुष्पों का अध्ययन कहलाता है --- -एंथोलॉजी
  59. SI-पद्धति में लेंस की शक्ति की इकाई क्या है? --- डायोप्टर
  60. जीवाश्म वनस्पति विज्ञान में अध्ययन किया जाता है --- -जीवाश्मों का
  61. डेसीबल किसे नापने के लिए प्रयोग में लाया जाता है? --- वातावरण में ध्वनि
  62. विद्युत चुम्बकीय तरंगें हैं --- -रेडियों तरंगें
  63. स्वतंत्रता पूर्वक गिरती हुई वस्तु की कुल ऊर्जा --- -नियत रहती है
  64. परमाणु विद्युततः होते हैं --- -उदासीन रूप से
  65. इलेक्ट्रॉन की खोज की थी --- -थॉमसन ने
  66. जीवद्रव्य के पृथक्करण एवं संयोजन से सम्बन्धित वनस्पति विज्ञान की शाखा कहलाती है --- -टिशु कल्चर
  67. परमाणु घड़ी निम्न प्रभाव के अंतर्गत कार्य करती है --- -पीजोइलेक्ट्रिक प्रभाव
  68. क्वार्टज घड़िया निम्न सिद्धान्त के अनुसार कार्य करती हैं --- -दाब विद्युत प्रभाव
  69. न्यूटन की गति का प्रथम नियम क्या कहलाता है? --- जड़त्व का नियम
  70. गाड़ी खींचता हुआ घोड़ा किस बल के कारण आगे बढ़ता है? --- पृथ्वी द्वारा घोड़े के पैरों पर आरोपित बल से
  71. प्रोटॉन की खोज किसने की थी? --- रदरफ़ोर्ड ने
  72. सबसे अधिक भेदन क्षमता किन किरणों की होती है? --- ग़ामा किरणों की
  73. परमाणु क्रमांक कहते हैं --- -नाभिक में उपस्थित प्रोटॉनों की संख्या को
  74. धूप के चश्मे के लिए किस काँच का प्रयोग किया जाता है? --- क्रुक्स
  75. पोलियो का वाइरस शरीर में प्रवेश करता है? --- दूषित भोजन तथा जल से
  76. मस्तिष्क की बीमारी को पहचाना जाता है? --- ई.ई.जी
  77. निद्रा रोग नामक बीमारी होती है? --- ट्रिपैनोसोमा नाम के एककोशीय जीव से
  78. निम्नलिखित में से कौन-सा रोग जीवाणु से होता है? --- तपेदिक
  79. शहद का प्रमुख घटक है? --- फ्रक्टोज
  80. मानव शरीर में विटामिन 'ए' संचित रहता है? --- यकृत में
  81. विटामिन सी का सबसे उत्तम स्रोत है? --- आँवला
  82. हृदय की धड़कन नियंत्रित करने के लिए निम्न में से कौन सा खनिज आवश्यक है? --- पोटैशियम
  83. पालक के पत्तों में निम्नलिखित में से किसकी मात्रा सबसे अधिक होती है? --- लोहा
  84. श्वेत (सफ़ेद) रक्त कणिकाओं का क्या कार्य है? --- रोग प्रतिरोधक क्षमता धारण करना
  85. किस रुधिर वर्ग का व्यक्ति सर्वदाता होता है? --- (O-)
  86. निम्न में से किसमें लोहे का अंश सबसे अधिक पाया जाता है? --- हरी सब्ज़ियों में
  87. मानव शरीर में पाचन का अधिकांश भाग किस अंग में सम्पन्न होता है? --- छोटी आँत
  88. निम्न में से कौन-सा आहार मानव शरीर में नये ऊतकों की वृद्धि के लिए पोषक तत्व प्रदान करता है? --- पनीर
  89. यदि एक पिता का रक्त वर्ग ‘A’ है और माता का रक्त वर्ग ‘O’ है, तो उनके पुत्र का रक्त वर्ग निम्न में से कौन-सा हो सकता है --- O
  90. हमारे शरीर का अधिकतम भार किससे बना है? --- जल का
  91. शरीर में कार्बोहाइड्रेट का संग्रह निम्नलिखित में से किसके रूप में होता है? --- ग्लाइकोजन
  92. मछलियों के यकृत तेल में किस विटामिन की प्रचुरता होती है? --- विटामिन-डी
  93. किसकी उपस्थिति के कारण गाय के दूध का रंग पीला होता है? --- कैरोटीन
  94. ब्रह्माण्ड में कौन-सा तत्त्व सबसे अधिक मात्रा में पाया जाता है? --- हाइड्रोजन
  95. "पृथ्वी तथा अन्य ग्रह सूर्य के चारों ओर चक्कर लगाते हैं", यह सबसे पहले किसने सिद्ध किया था? --- कॉपरनिकस ने
  96. प्रेशर कुकर में खाना कम समय में तैयार हो जाता है, क्योंकि? --- जल का क्वथनांक बढ़ जाता है।
  97. ऊष्मा का सर्वोत्तम चालक है? --- पारा
  98. चावल को पकाने में कहाँ पर अधिक समय लगता है? --- माउण्ट एवरेस्ट पर
  99. सिरका का रासायनिक नाम क्या है? --- एथेनोइक एसिड/एसिटिक एसिड 
  100. 'मिल्क ऑफ़ मैग्निशिया' क्या होता है? --- मैग्नीशियम हाइड्रॉक्साइड

No comments:

Post a Comment

Most Important History Question For All Upcoming Exam

  💞इतिहास के महत्तवपूर्ण प्रश्न💞  #part1 Q.1. इतिहास का पिता कहा जता है। Ans: हेरोटोड्स को Q2. सिन्धु सभ्यता प्रसिद्ध थी Ans: सुनियोजित शह...